उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के धर्मनगरी हरिद्वार में इंसानियत को झकझोर देने वाली एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जिसे सुनकर शायद आप भी अपनी सांसें एक बार के लिए रोक लें। बता दें कि हरिद्वार जिले के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर गली नंबर 6 में नवजात शिशु का शव मिलने से इंसानियत फिर से शर्मसार हो गई है। इसकी जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस ने आसपास लोगों से पूछताछ कर शव की पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो पाई।
आपको बता दें कि पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने नवजात के शव का पंचनामा भरकर जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला सुभाष नगर गली नंबर 6 का है, जिसमें नवजात शिशु का शव मिला है। यह लड़का है, लेकिन कौन इसको यहां फैंक गया। इसका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है।