Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : त्रिवेंद्र सिंह रावत से मीडिया ने पूछी इस्तीफ़े की वजह, बोले - दिल्ली जाकर पूछो

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड सरकार में पिछले चार दिनों से चल रही सियासी उठापटक के बीच निर्वतमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली से लौटने के बाद पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आरएसएस से लेकर अब तक के करियर और मुख्यमंत्री के रुप में पार्टी ने मुझे सेवा करने का मौका दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में आने के बाद त्रिवेंद्र रावत मुस्कराते हुए नजर आए। उन्होंने भावनात्मक रूप से यह भी कहा कि वो सैनिक के बेटे हैं और छोटे परिवार से हैं। लेकिन उनका दर्द इस बात में साफ नज़र आया कि 4 साल में केवल 9 दिन बाकी रह गए थे। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया। मैंन कभी कल्पना भी नहीं की थी, उतना पार्टी ने मुझे दिया। उन्होंने कहा कि यह केवल भाजपा में ही संभव था कि एक छोटे से गांव के छोटे से कार्यकर्ता को इतनी महत्वूपर्ण जिम्मेदारी दी गई।

बता दें, कि पीसी के दौरान धन सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, मेयर देहरादून भी मौजूद रहे। निर्वतमान सीएम ने कहा कि पार्टी ने मुझे मौका दिया उसके लिए धन्यवाद और सीएम बनाने के लिए आला कमान का शुक्रिया अदा किया। कहा कि मैंने सीएम पद से इस्तीफा दिया है औऱ अब ये मौका किसी और को मिलेगा। मैं अगले सीएम को शुभकामनाएं देता हूं।

वहीं जब मीडिया ने निर्वतमान सीएम त्रिवेंद्र रावत से इस्तीफे की वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि ये बात दिल्ली जाकर पूछो। निर्वतमान सीएम त्रिवेंद्र रावत हाथ जोड़कर और मुस्करा कर चल दिए।

Comments