Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र ने दिया इस्तीफा, इनको मिला चार्ज

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) के कुलपति प्रो. नरेंद्र एस. चौधरी ने बीते मंगलवार को निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राजभवन के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है।

बताते चलें, की उन्होंने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से उनका इस्तीफा स्वीकार करने का अनुरोध किया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। यूटीयू में प्रो. चौधरी दो साल तीन माह बतौर कुलपति रहे। प्रो. चौधरी को राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने 16 नवंबर 2018 को यूटीयू का कुलपति नामित किया था। तब वह आइआइटी इंदौर में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग में वरिष्ठ प्रोफेसर थे। यूटीयू में उनकी नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने से तीन वर्ष तक या अधिवर्षता आयु पूरी करने तक थी। हालांकि, इससे पहले ही प्रो. चौधरी ने राजभवन को अपना इस्तीफा सौंप दिया। यूटीयू में प्रो. चौधरी का कार्यकाल काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। 

विश्वविद्यालय के सुचारू संचालन के दृष्टिगत वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अधिनियम, 2005 की धारा-9(5) के अन्तर्गत वी.मा.सिं.भ. उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, देहरादून के कुलपति पद का दायित्य/कार्यभार अस्थाई रूप से श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय, बादशाहीथौल, टिहरी गढ़वाल के कुलपति डॉ. पीपी ध्यानी को दिया गया है। अग्रिम आदेशों या नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक, जो भी पहले हो, तक वे कार्यभार संभालेंगे।

Comments