Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड बजट : आज इतने हजार करोड़ का बजट पेश करेगी त्रिवेन्द्र सरकार, जानिए खास बातें

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड का बजट कैसा होगा? इस पर सभी की नज़र टिकी हुई है। उत्तराखण्ड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आज त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार विधानसभा चुनाव में जाने से पूर्व अपना अंतिम बजट पेश करेगी।

त्रिवेंद्र सरकार की ओर से करीब 59 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया जा सकता है। 

बता दें, मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शाम तकरीबन 4 बजे वित्‍तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश करेंगे। माना जा रहा है कि सरकार टूरिज्म, इकॉनमी और सर्विस सेक्टर पर फोकस कर सकती है। माना जा रहा है कि ये साल चुनावी साल है और इस वजह से त्रिवेंद्र सरकार का ये बजट लोकलुभावन हो सकता है। 

सरकार की कोशिश होगी कि वो इस बार बजट में हर वर्ग को किसी न किसी रूप में राहत दे सके। 

बता दें कि रोजगार को लेकर त्रिवेंद्र सरकार पर बार बार सवाल उठते रहे हैं, ऐसे में सरकार पर रोजगार के अवसर बढ़ाने का भी दबाव है। माना जा रहा है कि इसके लिए सरकार मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना सहित अन्य रोजगारपरक योजनाओं का दायरा बढ़ा सकती है। कुल मिलाकर कहें तो देखना होगा कि चुनावी साल में त्रिवेंद्र सरकार के पिटारे से क्या क्या निकलता है।

Comments