उत्तर नारी डेस्क
एक बार फिर से उत्तराखण्ड में मौसम का मिजाज बदलेगा।
जी हाँ, एक बार फिर उत्तराखण्ड में मौसम करवट लेगा ये जानकारी मौसम विभाग ने दी है। जिसके मुताबिक आज पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है। राज्य मौसम विभाग के अनुसार कल 11 मार्च को उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ सहित ऊंचे स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। साथ ही गर्जना के साथ बिजली चमकेगी। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है।
बताते चलें की मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह के दौरान उत्तर भारत के पहाड़ों पर एक के बाद एक तीन पश्चिमी विक्षोभ आएंगे। इनमें से हर एक पश्चिमी विक्षोभ कम से कम दो दिन के लिए सक्रिय रहेंगे और उत्तर भारत के मौसम को प्रभावित करेंगे। लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि एक सिस्टम के पूर्वी दिशा में आगे निकल जाने के पहले ही दूसरा सिस्टम आ धमकेगा और सक्रिय हो जाएगा। इस सप्ताह का पहला पश्चिमी विक्षोभ आज यानि 9 मार्च को आ जाएगा और 9 तथा 10 मार्च को मौसम को प्रभावित करेगा। दूसरा सिस्टम 11 और 12 मार्च को जबकि सप्ताह का आखिरी पश्चिमी विक्षोभ सप्ताह के अंत में आएगा।
इस सप्ताह आने वाले सभी तीन पश्चिमी विक्षोभों में दूसरा सिस्टम सबसे अधिक प्रभावी होगा। यानि मौसम में सबसे अधिक हलचल 11 और 12 मार्च को अपेक्षित है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ही मैदानी इलाकों पर एक चक्रवाती सिस्टम विकसित होगा जिससे पहाड़ों के अलावा मैदानी राज्यों में भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। 2 मार्च को राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की बारिश होगी। साथ ही गर्जन के साथ बिजली चमकेगी। 13 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं, विशेषकर ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश होगी। शेष जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। 14 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादनू और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।