उत्तर नारी डेस्क
टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत इन दिनों मैच में अपना शानदार प्रदर्शन दे रहे हैं। जी हाँ, टेस्ट और टी20 में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋषभ ने वनडे टीम में वापसी की है। आपको बता दें कि टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ़ खेलते वनडे सीरीज के पहले मैच में बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गये। श्रेयस अय्यर की इंजरी गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में उनके आईपीएल के शुरुआती मैच खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है।
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ़ खेलते वनडे सीरीज के पहले मैच में बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर को फील्डिंग के दौरान चोट लग गई। जिसके चलते वो वनडे सीरीज के पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं और ऐसे में कयास लगाई जा रही हैं कि दिल्ली कैपिटल्स की कमान स्टार बल्लेबाज-विकेटकीपर ऋषभ पंत को सौंपी जा सकती है। दरअसल श्रेयस अय्यर की इंजरी दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ा झटका है। उनकी इंजरी पर अपडेट आ चुका है। जिसमें बताया गया कि श्रेयस अय्यर के बाएं कंधे की हड्डी फील्डिंग के दौरान 8वें ओवर में खिसक गई। उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया, और वो मौजूदा सीरीज में आगे नहीं खेल सकेंगे।