उत्तर नारी डेस्क
बीते रविवार यानी 28 फरवरी को लैंसडौन में आयोजित सेना भर्ती की परीक्षा देने 4 हजार से अधिक युवा शामिल होने पहुंचे थे। इन युवाओं ने परीक्षा की पूरी तैयारी भी की थी। परन्तु करीब एक बजे तक परीक्षा की सभी तैयारी पूर्ण होते ही सूचना मिली कि परीक्षा को रद्द किया जा रहा है। वहां पहुंचे सभी युवाओं को यह बताया गया कि भर्ती परीक्षा तकनीकी खामियों के चलते रद्द की जा रही है। ऐसे में परीक्षा देने पहुंचे सभी युवाओं को बेरंग ही लौटना पड़ा। जबकि सूत्रों से पता चला है की भर्ती परीक्षा का पेपर पहले ही लीक हो चुका था। जो कि पहले ही कई अभ्यर्थियों के पास पहुंच चुका था।
बताते चलें, की 3700 युवा भर्ती परीक्षा देने लैंसडौन पहुंचे थे जबकि अन्य पदों के लिए 384 ने लिखित परीक्षा दी थी।सेना के अनुसार टेक्निकल, ट्रेडमैन, नर्सिंग असिसटेंट और क्लर्क की परीक्षा संपन्न हुई है हालंकि कुछ टेक्निकल दिक्कतों के चलते सोल्जर(GD) कैटेगरी की परीक्षा रोकनी पड़ी। फ़िलहाल परीक्षा देने आये युवाओं को सेना अधिकारियों ने दोबारा परीक्षा तिथि घोषित किये जाने का आश्वासन दिया है। जहां इस पर निराश हुए युवकों ने राहत की सांस तो ली ही है परन्तु उन्हें मायूस होकर तो घर लौटना ही पड़ा।
बता दें, विगत दिनों कोटद्वार के विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह कैंप में पिछले साल 22 दिसंबर को सेना भर्ती का आयोजन किया गया था। सेना की ओर से भर्ती में चयनित युवाओं के लिए 28 फरवरी को लैंसडौन में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसके लिए प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से युवक 27 फरवरी को लैंसडौन पहुंच गए थे।