उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के ऋषिकेश से एक बड़ी ख़बर सामने आयी है जहां शुक्रवार तड़के एक हाथी जंगल से निकलकर आबादी वाले इलाके में घुस आया। जिसे देख लोगों में हड़कंप मच गया।
बताते चलें, की हाथी हरिद्वार रोड गंगा विहार स्थित विधानसभा अध्यक्ष के आवास क्षेत्र की ओर रुख कर लिया और वहां पहुंचकर डिग्री कॉलेज की दीवार को तोड़कर काफी उत्पात मचा कर आगे बढ़ गया। जिस कारण काफी देर तक सड़क में जाम लगा रहा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। माैके पर पहुंची पुलिस टीम ने सड़क के दोनों ओर वाहनों को रोक दिया और हाथी को मुख्य मार्ग से कृषि मंडी की ओर बढ़या। जिसके बाद हाथी ने राजकीय महाविद्यालय की दीवार तोड़ी और कॉलेज कैंपस में घुस गया। जहां हाथी ने पूरे कॉलेज कैंपस में चक्कर लगाया, उसके बाद वह यहां से नंदू फार्म की दिशा में जंगल की ओर चला गया। इस दौरान हाथी को अचानक देख वहां मौजूद सभी लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया।
बताया जा रहा है कि हाथी आवास विकास कॉलोनी गली नंबर 9 से लगे बगीचे से बाहर निकला। यह ऋषिकेश एम्स मार्ग है और सुबह के वक्त यहां कई लोग घूमने आते हैं इस दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था संभाली और यातायात शुरू किया।