उत्तर नारी डेस्क
हिमालय के पांचवें धाम के रूप में पहचान रखने वाले हेमकुंड साहिब के कपाट इस वर्ष 10 मई को खोले जायेंगे। इस संदर्भ में हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा जी ने भी सचिवालय में आकर चर्चा की है।
बताते चलें, कि गत वर्ष कोविड-19 के कारण यात्रा बाधित रही। लेकिन इस बार स्थितियां अनुकूल हैं। तो ऐसे में कपाट एक जून के बजाए 10 मई को खोलने का निर्णय लिया गया है। इस फैसले के बाद अब हेमकुंड साहिब की यात्रा 10 मई से आरंभ करने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस दौरान ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने मुख्यमंत्री को सरोपा भी भेंट किया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मौसम अनुकूल है। धाम के आसपास ज्यादा बर्फ भी नहीं है। इसलिए अप्रैल माह के पहले सप्ताह में भारतीय सेना की टीम धाम के रास्ते से बर्फ हटाने का काम शुरू कर देगी।