उत्तर नारी डेस्क
युवाओं को ऑनलाइन गेम पबजी की लत बर्बादी की राह पर ले जा रही है। पबजी गेम के चक्कर में युवा ऐसे-ऐसे दुस्साहसी कदम उठा रहे हैं जिन्हें सोचकर ही हैरानी होती है। अब हरिद्वार जिले के रुड़की में ही देख लें, यहां पबजी गेम की शौकीन एक युवती अपने पबजी लवर से मिलने के लिए हैदराबाद से रुड़की आ गई। लेकिन, पुलिस ने युवती को उसके प्रेमी संग संदिग्ध हालत में घूमते हुए पकड़ लिया। दोनों ही अलग-अलग समुदाय से हैं।
चलिए पूरा मामला बताते हैं। ऑनलाइन गेम पबजी खेलने के दौरान हैदराबाद की एक युवती और रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के सती मोहल्ला निवासी एक युवक में दोस्ती हो गई। इसके बाद दोनों फोन पर घंटों-घंटों बातें करने लगे। यहीं से दोनों का प्यार परवान चढ़ा, जिसके बाद दोनों ने मिलने की ठान ली। गुरुवार को युवती हैदराबाद से रुड़की पहुंच गई। प्रेमी उसे लेने के लिए बस स्टैंड पहुंचा। इसके बाद दोनों शहर में हाथ में हाथ डाले घूमने लगे। शक होने पर पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई। तब पूछताछ के दौरान पता चला कि मामला प्रेम प्रसंग का है। वहीं, युवती ने बताया कि लॉकडाउन में उसकी नौकरी चली गई। प्रेमी ने उसे नौकरी दिलाने की बात कही थी और रुड़की आने को कहा था। जिसके बाद गुरुवार की शाम लड़की रुड़की पहुंच गई। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि युवती अपनी मर्जी से आई है। उसे हैदराबाद वापस भेजने की तैयारी चल रही है।