उत्तर नारी डेस्क
जम्मू कश्मीर से छुट्टी लेकर घर आ रहा एक सेना का जवान संदिग्ध परिस्थितियों में देहरादून से लापता हो गया था, जो आज शिवरात्रि के दिन मिल गए हैं। परिजनों ने भगवान शिव और मदद करने वालों को आभार व्यक्त किया है।
आपको बता दें, कि 24 वर्षीय भजन सिंह मूलरूप से पैठाणी पौड़ी के रहने वाले हैं। जो जम्मू कश्मीर के राजौरी में तैनात हैं। जो कि 3 फरवरी को छुट्टी लेकर घर आ रहे थे। वो 7 फरवरी को देहरादून पहुंचे और आईएसबीटी से लापता हो गए थे। लेकिन जब उन्होंने परिवार वालों को काफी देर तक फोन नहीं किया तो परिवार वाले घबरा गए और आईएसबीटी पुलिस चौकी में जवान के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
बता दें, कि जवान के परिजनों ने राज्यमंत्री धन सिंह रावत से संपर्क कर उनको भी आपबीती सुनाई थी। मंत्री ने भी पुलिस को फोन कर भजन सिंह की तुरंत तलाश करने को कहा था। जिसके बाद पुलिस ने जवान भजन सिंह की तलाश में आइएसबीटी के अंदर के कैमरे खंगालने शुरू कर दिए थे लेकिन वो अब शिवरात्रि के दिन हरिद्वार में मिले हैं। परिवार वालों ने उनकी हरिद्वार की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वो ठीक दिख रहे हैं। वहीं परिवार वालों ने भगवान शिव और मदद करने वालों को आभार व्यक्त किया है।