उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में मौसम का मिजाज बदल गया है। मैदानों में शुष्क मौसम के बीच चटख धूप खिल रही है तो पहाड़ों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी भी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार से अगले तीन दिन चमोली और आसपास के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी हो सकती है। जबकि, मैदानी इलाकों में फिलहाल मौसम शुष्क बना रहेगा और तापमान में इजाफा हो सकता है।
पिछले कुछ दिनों से उत्तराखण्ड में एक ओर मैदानी इलाकों में चटख धूप के बीच गर्मी का एहसास हो रहा है। वहीं, पर्वतीय हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी का क्रम जारी है। चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में मंगलवार तड़के सेटेलाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्का हिमपात दर्ज किया गया। चमोली के लिए जारी साप्ताहिक बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार और गुरुवार को कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है, जबकि शुक्रवार की देर रात्रि से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। मैदानों में फिलहाल किसी उल्लेखनीय बदलाव की संभावना नहीं है। ज्यादातर शहरों में तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री सेल्सियस अधिक बना रह सकता है।
विभिन्न शहरों का तापमान
शहर अधिकतम न्यूनतम
देहरादून 28.2 09.8
उत्तरकाशी 19.0 09.0
मसूरी 16.5 06.7
टिहरी 20.0 06.8
हरिद्वार 27.1 09.4
जोशीमठ 19.8 05.0
पिथौरागढ़ 23.4 05.2
अल्मोड़ा 27.7 03.7
मुक्तेश्वर 21.1 05.4
नैनीताल 20.0 08.2
यूएसनगर 26.2 06.6
चम्पावत 19.7 03.4