उत्तर नारी डेस्क
नई ट्रांसफर नीति के तहत गढ़वाल रेंज डीआईजी नीरू गर्ग ने एक ही जिले में तैनाती की समय सीमा पूरा होने के बाद 19 नागरिक इंस्पेक्टर के तबादले किए हैं। जिनमें देहरादून से पांच कोतवालों समेत आठ इंस्पेक्टरों को पहाड़ भेजा गया है। तो वहीं, हरिद्वार और देहरादून जिले में सबसे अधिक फेरबदल देखने को मिला है और वहीं दून आने वाले इंस्पेक्टरों की संख्या छह है।
बताते चलें, कि पिछले साल डीजीपी अशोक कुमार के आने के बाद ही ट्रांसफर नीति में बदलाव किया गया था। अब मैदान में आठ साल और पहाड़ी जनपदों में चार साल तैनात रहने के बाद तबादला किया जाना है। इसके लिए काफी दिनों से मंथन चल रहा था। अब कहीं जाकर 19 इंस्पेक्टरों की सूची बनाई गई है।
वहीं, गढ़वाल रेंज डीआईजी नीरू गर्ग ने बताया कि गढ़वाल रेंज के मैदानी और पर्वतीय जिलों में निरीक्षकों का समय पूरा होने पर उनका तबादला किया गया है। इसके तहत जिलों में उपलब्धता का संतुलन बनाए रखते हुए परिक्षेत्र के जनपदों में 19 निरीक्षकों नागरिक पुलिस के स्थानांतरण किए गए हैं।
इन इंस्पेक्टर के हुए तबादले
इंस्पेक्टर नियुक्ति जिला ट्रांसफर जिला
दिग्पाल सिंह कोहली उत्तरकाशी देहरादून
रविंद्र कुमार टिहरी गढ़वाल देहरादून
गिरीश चंद शर्मा चमोली देहरादून
महेश कुमार लखेड़ा चमोली देहरादून
रामकिशोर सकलानी टिहरी गढ़वाल हरिद्वार
मनीष उपाध्याय टिहरी गढ़वाल हरिद्वार
होशियार सिंह पंखोली रुद्रप्रयाग देहरादून
संपूर्णानंद गैरोला पौड़ी गढ़वाल देहरादून
प्रमोद कुमार उनियाल पौड़ी गढ़वाल हरिद्वार
कमल कुमार लुंठी हरिद्वार उत्तरकाशी
योगेश सिंह देव हरिद्वार पौड़ी गढ़वाल
शिशुपाल सिंह नेगी देहरादून टिहरी गढ़वाल
सूर्यभूषण नेगी देहरादून टिहरी गढ़वाल
मणिभूषण श्रीवास्तव देहरादून पौड़ी गढ़वाल
चंद्रभान सिंह अधिकारी देहरादून चमोली
राकेश कुमार गुसाईं देहरादून चमोली
राजीव रौथाण देहरादून उत्तरकाशी
भावना कैंथोला देहरादून टिहरी गढ़वाल
नदीम अतहर देहरादून टिहरी गढ़वाल