Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : युवती ने शादी से किया इन्कार, फिर युवक ने उसकी अश्लील फोटो बनाकर इंटरनेट में की अपलोड

उत्तर नारी डेस्क 

देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक युवती की फोटो के साथ छेड़-छाड़ कर उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करने का मामला सामने आया है। युवती ने अपने प्रेमी पर ही फोटो एडिट कर उन्हें अश्लील फोटो बनाकर इंटरनेट में अपलोड करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने शुक्रवार देर रात आरोपित के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार नेहरु कॉलोनी थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने पुलिस को तहरीर दी कि पिछले साल अगस्त के महीने में उसकी सोशल मीडिया पर अजेशी प्रजापति नाम के युवक से जान पहचान हुई थी। दोनों खूब बात करने लगे और दोनों ने नंबर एक्सचेंज किया। दोनों के बीच बातें इतनी हुई की बात शादी तक पहुँच गई। फिर एक दिन प्रेमिका प्रेमी के घर चली गई। प्रेमी के घर जाकर प्रेमिका को पता चला कि युवक ने ख़ुद के बारे में जो बातें बताई थी वह सब झूठी थी। ये देख प्रेमिका के होश उड़ गए और प्रेमिका ने प्रेमी से शादी से इंकार कर दिया। 

वहीं युवती ने पुलिस को शिकायत की कि अब युवक उसे परेशान कर रहा है और उसकी फोटो एडिट कर अशलील बनाकर इंटरनेट में अपलोड कर दिया। युवती का आरोप है कि युवक फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर बार-बार उसे वीडियो कॉल कर रहा है और अस्लील मैसेज भेज रहा है।

युवती का कहना है कि 22 जनवरी को उसकी दूसरे युवक से सगाई तय हुई, तो आरोपित ने उसको धमकी दी कि अगर वह उसकी नहीं हुई तो किसी और की नहीं होने देगा। इसके बाद आरोपित ने युवती के फोटो एडिट कर और अश्लील बनाकर इंटरनेट मीडिया पर डाल दिए। इंस्पेक्टर राकेश गुसाईं ने बताया कि आरोपित अजेसी प्रजापति निवासी नानीपावड़ जिला बनासकंठा गुजरात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Comments