उत्तर नारी डेस्क
महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा व देश के अन्य राज्यों के बाद अब उत्तराखण्ड पर भी कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। पिछले कुछ दिन से उत्तराखण्ड में कोरोना का प्रसार तेज होने लगा है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को प्रदेश में कोरोना के 137 नए मामले मिले। बता दें कि यह इस साल का सर्वाधिक आंकड़ा रहा है। इससे पहले 23 जनवरी को कोरोना के 122 मरीज मिले थे। वहीं सुकून इस बात का है कि 24 घंटे के भीतर कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। इधर, विभिन्न जिलों में 32 मरीज ठीक भी हुए हैं।
बता दें, प्रदेश में अब तक 98448 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें 94462 (95.95 फीसद) लोग स्वस्थ हो चुके हैं। फिलवक्त कोरोना के 861 एक्टिव केस हैं। वहीं, 1704 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कितने मामले कहाँ से :
देहरादून में सबसे अधिक 53 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। हरिद्वार में भी 41 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर में 15, नैनीताल में 14, चमोली में 5, अल्मोड़ा, पौड़ी व टिहरी गढ़वाल में 2-2 और बागेश्वर, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी में 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिला है। जबकि चंपावत और पिथौरागढ़ जिले में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं मिला है।