उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। तो वहीं, हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण कई राज्यों के मौसम में बदलाव देखा गया है और तीन मार्च से मौसम के करवट लेने के आसार हैं।
भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department, IMD) के अनुसार उत्तराखण्ड के उत्तराकाशी, चमोली एवं पिथौरागढ़ जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही राज्य के अन्य हिस्सों में भी बर्फबारी के आसार बने हुए हैं।
जिसका असर मैदानी इलाकों में भी दिखेगा। पहाड़ों पर भी बारिश-बर्फबारी होने से मैदानी जिलों में भी तापमान में कमी देखने को मिलेगी।