उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के ऊधमसिंहनगर जिले में पुलिस ने सेक्स रैकेट के अड्डे पर छापा मार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पुलिस ने आरोपियों के चंगुल से एक नाबालिग को छुडवाकर चाइल्ड हेल्प लाइन के सुपुर्द कर दिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। दोनों आरोपी घर में नाबालिग से देह व्यापार करा रहे थे। पुलिस ने नाबालिग को दोनों आरोपियों के ख़िलाफ़ संबंधित धारा में केस दर्ज किया गया है।
आपको बता दें कि मामला रुद्रपुर का है। यहां सोमवार देर रात ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम को सूचना मिली थी कि हंस विहार कॉलोनी फेस-1 के एक घर में देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है। वहीं पड़ोसियों ने भी यहां संदिग्ध लोगों की आवाजाही की सूचना पुलिस को दी थी। जिसके बाद सोमवार को घर में चल रही अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिलने पर पुलिस ने जाल बिछाया और मौके पर एक टीम भेजी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक घर से दो लोगों को गिरफ्तार किया है, उनके चंगुल से एक नाबालिग को छुड़ाया गया। आरोपियों की शिनाख्त कालाढूंगी नैनीताल के रहने वाले रोशन और और जितेंद्र कुमार निवासी जिगना थाना मीरगंज बिहार के रूप में हुई। पुलिस को पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वो लंबे समय से देह व्यापार का धंधा करते आ रहे हैं। वो घर पर नाबालिग से देह व्यापार करा रहे थे। आरोपी रोशन ही जगह-जगह से ग्राहक ढूंढ कर लाता था। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं।