उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के नए मुख्यमंत्री बनने के बाद तीरथ सिंह रावत ने त्रिवेंद्र सरकार में लिए गए कई बड़े अहम् फैसलों को पलटा है। वहीं, अब पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल के दौरान उनके करीबी मानें जाने वाले अधिकारियों को भी जिम्मेदारियों से तीरथ सरकार ने हटाने का काम शुरू कर दिया है। साथ ही पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के सलाहकारों को भी बाहर का रास्ता दिखाना शुरू कर दिया है।
बताते चलें की त्रिवेंद्र सरकार के 5 सलाहकारों को भी तीरथ सरकार ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जिसमें औद्योगिक सलाहकार के एस पंवार, स्वास्थ्य सलाहकार नवीन बलूनी, मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट शामिल है। बता दें की शुक्रवार को गोपन विभाग कार्यालय की तरफ से इस संबंध में विज्ञप्ति जारी की गई थी। जिसमें नए लोगों को नई जिम्मेदारियां देने की बात लिखी है। तो वहीं तीरथ सरकार ने जहां देर शाम पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के पांच सलाहकारों की छुट्टी कर दी है। तो वहीं देखा गया की सलाहकार विमल कुमार और नरेंद्र चौधरी को भी सलाहकार के पद से छुट्टी कर दी गई है। वहीं दोपहर सरकार के द्वारा आईएएस अधिकारी राधिका झा, आईएएस अधिकारी नीरज खैरवाल, पीसीएस अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट और सचिवालय सेवा के पद पर तैनात सुरेश चंद्र जोशी का कद कम कर दिया गया।