उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसों पर अंकुश नहीं लग रहा है। आए दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से सड़क दुर्घटना की खबरें सामने आ रही है। ऐसी ही दुःखद ख़बर नैनीताल जिले से सामने आ रही है, जहां एक कैंटर और स्कूटी की आपास में भिड़ंत हो गई। इस सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के रामनगर के लदुआचौड़ में स्थित मजार के पास कैंटर और स्कूटी की भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी की कैंटर से टकराने के बाद स्कूटी सवार छिटक कर अलग गिर गए और स्कूटी कैंटर के नीचे आकर छतिग्रस्त हो गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में युवती की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है।
आपको बता दें, कि मृतक युवती की पहचान एकता सेमवाल, निवासी ग्राम चोरपानी के रूप में हुई हैं, जबकि घायल युवक सुमित जोशी निवासी वैशाली कॉलोनी काशीपुर के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने गंभीर रूप से घायलों को संयुक्त हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहाँ डॉक्टरों ने घायल युवती को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट स्कूटी के कैंटर के कंडक्टर साइड से ओवरटेक करने के दौरान हुआ। फिलहाल पुलिस ने कैंटर सहित चालक गुड्डू पुत्र विपिन निवासी खिंदौड़ा, गाजियाबाद को हिरासत में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी।