उत्तर नारी डेस्क
विगत दिनों कोटद्वार के विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह कैंप में पिछले साल 22 दिसंबर को सेना भर्ती का आयोजन किया गया था। सेना की ओर से भर्ती में चयनित युवाओं के लिए 28 फरवरी को लैंसडौन में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। जो की तकनीकी खामियों के चलते रद्द की गयी थी।
ऐसे में परीक्षा देने पहुंचे सभी युवाओं को बेरंग ही लौटना पड़ा था। अब उन सभी युवाओं के लिए राहत भरी ख़बर यह है की पिछले दिनों रद्द हुई सेना भर्ती की लिखित परीक्षा अब 28 मार्च को लैंसडौन में संपन्न होगी। जिसके सम्बन्ध में सेना भर्ती कार्यालय लैंसडौन के भर्ती निदेशक कर्नल विनीत बाजपाई ने बताया की रद्द की गई लिखित परीक्षा 28 मार्च को लैंसडौन के भवानी दत्त जोशी ग्राउंड और बीआरओ ग्राउंड में आयोजित की गई है। जिसके लिए 22 मार्च से 24 मार्च तक एडमिट कार्ड वितरित किए जाएंगे। उन्होंने उम्मीदवारों से 27 मार्च की रात्रि 12 बजे परीक्षा स्थल पर रिपोर्ट करने को कहा है।
बताते चलें, की 3700 युवा भर्ती परीक्षा देने लैंसडौन पहुंचे थे जबकि अन्य पदों के लिए 384 ने लिखित परीक्षा दी थी।सेना के अनुसार टेक्निकल, ट्रेडमैन, नर्सिंग असिसटेंट और क्लर्क की परीक्षा संपन्न हुई है हालंकि कुछ टेक्निकल दिक्कतों के चलते सोल्जर(GD) कैटेगरी की परीक्षा रोकनी पड़ी थी।