उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखंड शुष्क मौसम के बीच तापमान में इजाफा हो रहा है। मौसम विभाग ने अब सोमवार व मंगलवार को पहाड़ों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार बताए हैं। इसको लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
उत्तराखंड में मौसम की बेरुखी बरकरार है। लगातार बढ़ रहे शुष्क और पश्चिमी विक्षोभ के दगा देने के कारण मार्च में मई सा एहसास हो रहा है। दिनभर चटख धूप खिल रही है, जिससे तपिश महसूस हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में सोमवार से उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश, ओलावृष्टि व चोटियों पर हिमपात हो सकता है।
विभिन्न शहरों का तापमान
शहर अधिकतम न्यूनतम
देहरादून 32.4 15.5
उत्तरकाशी 32.6 13.3
मसूरी 20.4 10.7
टिहरी 22.4 11.8
हरिद्वार 33.0 14.0
जोशीमठ 22.5 08.8
पिथौरागढ़ 25.6 09.0
अल्मोड़ा 29.6 08.1
मुक्तेश्वर 21.8 09.6
नैनीताल 23.4 13.0
यूएसनगर 31.5 12.0
चंपावत 23.7 07.1