उत्तर नारी डेस्क
राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को उत्तराखण्ड में कोरोना के 364 नये मामले सामने आए हैं। इन मामलों के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या 2404 हो गयी है। वहीं कल 194 मरीज ठीक भी हुए।
कितने मामले कहाँ से :
139 मामले देहरादून, 118 हरिद्वार, 34 नैनीताल, 12 पौड़ी, 6 अल्मोड़ा, 2 बागेश्वर, 1 चमोली, 6 चंपावत, 2 पिथौरागढ़, 5 रुद्रप्रयाग, 5 टिहरी, 31 यूएसनगर, 3 उत्तरकाशी में संक्रमित पाए गए।
आपको बता दें कि राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 101275 हो चुकी हैं। जबकि 95649 मरीज ठीक भी हो गए हैं। 2 मरीजों की शुक्रवार को मौत के साथ कुल मौत का आंकड़ा 1721 पहुंच गया है।
उत्तराखण्ड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वह अपने घर में सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं। जोशी ने सभी से अनुरोध किया है कि जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं वह खुद की कोरोना जांच करवा लें। राहत की बात है कि जोशी की तबीयत ठीक है लेकिन वह पूरी तरह से एहतियात बरत रहे हैं। जोशी ने अपने कोरोना संक्रमण होने की जानकारी स्वयं सोशल मीडियो हैंडल में शेयर की है।