Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में सालभर पर्यटन को जारी रखने की बनाई जाए कार्ययोजना : सीएम तीरथ

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बीते शनिवार सचिवालय में पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक की। जहां तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश में सालभर पर्यटन जारी रखने की कार्ययोजना बनाने के लिए और साहसिक गतिविधियों  को विस्तार करने के निर्देश अधिकारियों कों दिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं हैं। यहां ऐसा टूरिज्म प्लान तैयार किया जायेगा कि राज्य में बारह महीने पर्यटक आएं। इस प्लान को बनाने में स्टेक होल्डर्स से भीे सुझाव लिए जायेंगे। ताकि ऐसी एसओपी बने कि पर्यटन गतिविधियां भी हों और कोविड के नियमों का भी पालन ठीक से हो सके।

इसके साथ हीं मुख्यमंत्री ने कहा की साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जगह-जगह एडवेंचर इवेंट आयोजित किए जाएं। होम स्टे के जरिये, स्थानीय युवाओं को अधिक से अधिक जोडऩे के भी प्रयास किए जाएं। बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि धार्मिक सर्किटों को विकसित करते हुए उनका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। कोविड को देखते हुए पर्यटन के लिए जो गाइडलाइन बने, उसमें सारी बातें स्पष्ट हों। जहां तक संभव हो, पर्यटन व्यवसायियों के हित भी देखे जाएं।

Comments