Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड से बड़ी ख़बर : 'आप’ में शामिल होंगे कर्नल अजय कोठियाल, इस दिन होंगे शामिल

उत्तर नारी डेस्क

युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय कर्नल (सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल के जल्द ही आम आदमी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। जी हाँ, कई दिनों के कयासबाजी के बाद 18 अप्रैल को कर्नल अजय कोठियाल आप सदस्यता लेने जा रहे हैं। लंबे समय से उनकी आम आदमी पार्टी से बातचीत चल रही थी। आप के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, कर्नल अजय कोठियाल की आप के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात हो चुकी है। बता दें, पहले उनकी 21 अप्रैल को देहरादून में अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पार्टी सदस्यता लेने की तैयारी थी। परन्तु अब आगामी 18 अप्रैल को ही देहरादून में आयोजित होने जा रहे संक्षिप्त समारोह में कोठियाल को सदस्यता दिलाई जाएगी।

सूत्रों के अनुसार, पार्टी कर्नल अजय कोठियाल को उत्तराखण्ड के एके के तौर पर पेश करने जा रही है। जी हाँ, आप राष्ट्रीय स्तर पर अरविंद केजरीवाल के नाम को भी इसी तरह पेश करती है। आप उत्तराखण्ड में भी एके अभियान चला ही रही है। हालांकि अभी उन्हें मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर पेश नहीं किया जाएगा, लेकिन आने वाले दिनों में इस पर जरूर विचार-विमर्श किया जा सकता है।

Comments