उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के जंगल एक बार फिर आग से धधक उठे हैं, यहां के जंगल में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया है और अब गांव वालों के घरों तक जा पहुंची है। अब तक कई जानवर अपनी जान गंवा चुके हैं और लोगों को खासा नुकसान भी हुआ है। जी हाँ, किसी के छन्नी जल गई तो किसी के जानवर घायल हो गए यहां तक की आग में झुलस कर कई जानवरों की मौत हो गई। वहीं मुख्यमंत्री ने इस मामले पर गृहमंत्री अमित शाह से बात की और आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर की मांग की। वहीं अमित शाह ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से बात की और जानकारी ली। इसकी जानकारी अमित शाह ने ट्वीट कर दी है।
आपको बता दें, कि मंत्रालय ने उत्तराखण्ड के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए सेना के दो हेलीकॉप्टरों को भेजने की मंजूरी दे दी है। जी हां बता दें कि अब सेना के दो हेलीकॉप्टर जंगलों की आग बुझाएंगे। साथ ही केंद्र सरकार एनडीआरएफ की टीम भी उत्तराखण्ड भेजेगी जो उत्तराखण्ड की आग बुझाएंगे। वहीं मुख्यमंत्री तीरथ ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है।