Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड से बड़ी ख़बर : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत को दिया एक और बड़ा झटका

उत्तर नारी डेस्क

तीरथ रावत को सत्ता संभाले अभी बमुश्किल तीन हप्ते का समय ही हो रहा है, लेकिन इस बीच वे त्रिवेंद्र सरकार के कई फैसलों को पलट चुके हैं। वहीं, अब उन्होंने त्रिवेंद्र रावत को एक और बड़ा झटका दे दिया हैं। जी हाँ, त्रिवेंद्र सरकार में विभिन्न आयोगों, निगमों और परिषदों में नामित किए गए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सलाहकार सहित कई दायित्वधारियों की सेवाएं तीरथ सरकार ने तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी हैं। इनमें से कई लोगों को कैबिनेट मंत्री स्तर व राज्यमंत्री स्तर का दर्जा प्राप्त था।  शुक्रवार को मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने इस संबंध में आदेश जारी किये हैं। इसके तहत संवैधानिक पदों पर नियुक्त दायित्व धारियों को छोड़कर बाकी सभी को तत्काल प्रभाव से हटाने के आदेश कर दिए गए हैं। जी हाँ,  त्रिवेंद्र सरकार में 2017 से अभी तक करीब 100 से अधिक लोगों को विभिन्न आयोगों, निगमों, परिषदों में नामित किया गया था।  

आपको बता दें, 10 मार्च को जब  तीरथ रावत सरकार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी इसके साथ ही इस बात की आशंकाएं जताई जा रही थी कि किसी भी वक़्त त्रिवेंद्र सरकार में नियुक्त किए गए दायित्व धारियों की छुट्टी की जा सकती है। ताजा आदेश हालांकि एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन इसे त्रिवेंद्र रावत के लिए एक और बड़ा झटका माना जा रहा है। क्योंकि, विभिन्न आयोगों और निगमों में नियुक्त किए गए अधिकांश लोग त्रिवेंद्र रावत के चहेते लोगों में शामिल थे। बता दें कि करीब 18 लोगों को तो त्रिवेंद्र रावत ने फरवरी के अंत में ही दायित्व बांटे थे, जिसके बाद दूसरे ही हफ़्ते त्रिवेंद्र रावत को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। ये दायित्वधारी अभी अपना पदभार भी ग्रहण नहीं कर पाए थे।

Comments