Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड से बड़ी ख़बर : कोरोना टीका लगाने आए बुजुर्ग की हॉस्पिटल में मौत

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण का कहर हर दिन बढ़ता ही जा रहा हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या भी बढ़ती जा रही हैं। इसको देखते हुए प्रदेश में टीकाकरण अभियान जारी हैं। वहीं, पौड़ी जिले से ये बड़ी खबर सामने आई हैं कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में शुक्रवार को कोरोना की दूसरी डोज लगवाने आए एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि टीकाकरण का इंतजार करते हुए अस्पताल परिसर में बुजुर्ग बेहोश हो गए थे। डाक्टरों की टीम ने बुजुर्ग को बचाने का प्रयास किया, लेकिन बचा नहीं पाए।

बता दें कि शुक्रवार को विकासखंड पाबौ के झंगरबौ गांव निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग राजेश सिंह रावत पत्नी के साथ कोरोना टीके की दूसरी डोज लगाने सीएचसी पाबौ पहुंचे थे। यहां वेटिंग रूम में ही में बुजुर्ग अचानक बेहोश हो गए थे। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम बुजुर्ग को सीएचसी के आकस्मिक विभाग में ले गई। जहां इलाज़ के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। वहीं एसीएमओ डॉ. रमेश कुंवर ने बताया कि कोरोना टीके की डोज लगने से पहले ही बुजुर्ग बेहोश हो गए थे। डाक्टरों की टीम ने उन्हें बचाने के लिए तत्काल इलाज़ किया, लेकिन वह बच नहीं पाए। एसीएमओ कुंवर ने बुजुर्ग की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया।

Comments