Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड से बड़ी खबर : LBS अकादमी के अफसर कोरोना संक्रमित, कुंभ में भी मंडराया खतरा

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन राज्य में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। कल राज्य में 1233 मामले सामने आए थे। वहीं, मसूरी की LBS अकादमी में पहले भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आते रहे हैं। अब एक बार फिर से एक आईएएस अधिकारी के कोरोना  संक्रमित होने की खबर है। वहीं, दूसरी ओर हरिद्वार कुंभ में भी संतों के कोरोना संक्रमण के चपेट में आने का सिलसिला जारी है।

जानकारी के मुताबिक दो अखाड़ों के 6 संत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। साथ ही राजाजी नेशनल पार्क का 1 अधिकारी भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। बढ़ते मामलों को देखते हुए कुंभ में टेस्टिंग और ट्रेसिंग का काम बढ़ा दिया गया है। बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है। किसी को भी बगैर निगेटिव रिपोर्ट के आने नहीं दिया जा रहा है।

Comments