Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड पुलिस से बड़ी ख़बर : 600 अधिकारी-कर्मचारी कोरोना संक्रमित

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में कोरोना की दूसरी लहर अपना कहर बरपा रही हैं। लगातार बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या और कोरोना से मरने वालों के आंकड़े भयावह होती जा रही हैं। जिसको देखते हुए उत्तराखण्ड पुलिस को फ्रंट में आकर लोगों को कोरोना के नियमों को तोड़ने वालों को सबक सिखाने और नियमों का पालन कराने के लिए खड़ा होना पड़ रहा हैं। 

जी हाँ, बता दें कि वर्दी धारी, जो लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने में जुटे थे वो भी स्वयं अब इसकी चपेट में आ गए हैं। जानकारी अनुसार 600 पुलिसकर्मीयों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। वहीं इसमें राहत की बात यह है कि सिर्फ एक पुलिसकर्मी को छोड़कर सभी की स्थिति सामान्य बनी हुई है।

आपको बता दें कि डीजीपी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 90 फीसदी पुलिसकर्मियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है और अब सिर्फ़ बीमार पुलिसकर्मियों को ही टीका लगना बाकी है। डीजीपी ने बताया कि फिलहाल 600 कोरोना संक्रमितों में से सिर्फ एक महिला पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि महिला पुलिसकर्मी को गर्भवती होने के कारण टीका नहीं लग पाया था। बाकी पुलिस कर्मी फिलहाल स्वस्थ्य हैं।

Comments