उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार अब तेजी से बढ़ रही है। बता दें कि ताजा मामला एसटीएफ का हैं, जहाँ एसटीएफ सीओ अंशुल मिश्रा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हैरानी इस बात की है कि अंशुल मिश्रा को कोविड वैक्सीन की दो डोज लग चुकी थी उसके बाद भी वो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
आपको बता दें कि उत्तराखण्ड में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान जारी है। वहीं उत्तराखण्ड पुलिस में यह पहला मामला है जब वैक्सीन की दो डोज लेेने के बाद भी पुलिस अधिकारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। इससे पुलिस विभाग समेत उत्तराखण्ड में हलचल पैदा हो गई है कि क्या वैक्सीन की डोज कोरोना को मात देने में कारगार साबित नहीं हो रही है?
वहीं जानकार यह मानते हैं कि वायरस का संक्रमण और इसका प्रभाव दो अलग चीज हैं। वैक्सीन वायरस को शरीर में दाखिल होने से नहीं रोक सकती। बस इतना है कि वैक्सीन लगवा चुके व्यक्ति पर इसके ज्यादा गंभीर प्रभाव नहीं होंगे।