Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड से बड़ी ख़बर : कुंभ के दौरान चर्चाओं में रहे रुद्राक्ष बाबा भी कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

उत्तर नारी डेस्क

हरिद्वार महाकुंभ में शाही स्नान के लिए पहुंचे संतों का कोरोना संक्रमण की चपेट में आने का सिलसिला जारी है। पिछले दिनों अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि समेत कई साधु-संत कोरोना संक्रमण की चपेट में आये थे। वहीं, अब हरियाणा से आए रुद्राक्ष बाबा भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये है। उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। रुद्राक्ष बाबा के कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। 

आपको बता दें कि मंगलवार को रुद्राक्ष बाबा ने नागा संतों के साथ ऋषिकेश पहुंच कर गंगा में स्नान किया था। अब वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रुद्राक्ष बाबा के साथ दो अन्य लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है। सभी को जीएमवीएन के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है। बाबा के संपर्क में आए लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे जाएंगे। बता दें कि इन दिनों कुंभ में श्रद्धालु लाखों की तादाद में गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं। भीड़ बढ़ने से कोरोना का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है।

Comments