उत्तर नारी डेस्क
देशभर में संचालित कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की रफ़्तार थमे जाने की खबर सामने आ रही हैं। जी हाँ, वैक्सीन का स्टाक खत्म होने की कई राज्यों से खबरें आ रही हैं। उत्तराखण्ड में भी वैक्सीनेशन अभियान काफी तेजी से चल रहा है। प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में वैक्सीनेशन अभियान को भी तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है, लेकिन जिस तेजी से वैक्सीन समाप्त हो रही है, उसके मुकाबले केंद्र से वैक्सीन नहीं मिल पा रही है।
आपको बता दें कि गुरूवार को राज्य में एक लाख से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। अगर आज और कल भी इसी रफ़्तार से वैक्सीनेशन अभियान जारी रहा तो एक या दो दिन में ही वैक्सीन का कोटा समाप्त हो जाएगा। राज्य में वैक्सीन की महज डेढ़ से दो लाख डोज ही बाकी हैं। अगर केंद्र से वैक्सीन उपलब्ध नहीं करवाई गई तो टीकाकरण रुक जाएगा। अब तक केंद्र से कुल 13 लाख डोज मिली हैं। 11 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। हालांकि हेल्थ डिपार्टमेंट का कहना है कि केंद्र को डिमांड भेज दी गई है।