उत्तर नारी डेस्क
24 घंटे में कोरोना ब्लास्ट, 37 कोरोना मरीजों की मौत
उत्तराखण्ड में कोरोना के खिलाफ जंग में शनिवार बेहद दुर्भाग्यपूर्ण दिन साबित हुआ। इस दौरान राज्य में 37 कोरोना मरीजों की मौत हुई। जबकि 2757 नए मामले सामने आए। वहीं, देहरादून जनपद कोरोना संक्रमण के बेहद खतरनाक दौर में पहुंचता नजर आया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को राज्य में 2757 नए मामले मिले, जो अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है। एक दिन पहले ही शुक्रवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 2402 नए मामले सामने आए थे। इस तरह पिछला रिकॉर्ड महज 24 घंटे ही ध्वस्त हो गया।
आपको बता दें कि शनिवार को महज 802 मरीज को ठीक होने के बाद घर भेजा गया हैं। अब राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 15, 386 पहुंच गई है। वहीं, राज्य में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1856 तक पहुंच गई है। वहीं, नए मामलों के साथ राज्य में पॉजिटिवीटी रेट 3.68 प्रतिशत तक पहुंच गई है।