उत्तर नारी डेस्क
राजनीति गलियारों में आये दिन हलचल बढ़ती जा रही है और क्यों न बढ़े क्योंकि विधानसभा चुनाव जो नजदीक आ रहे हैं। प्रदेश में बीजेपी, कांग्रेस हर कोशिश कर रही है विधानसभा चुनाव फतेह करने की। यह चुनाव इन दो पार्टियों के लिए जीतना अब मुश्किल होता जा रहा है क्योंकि इस विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी प्रदेश की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना चुका है।
बता दें, कि आप पार्टी उत्तराखण्ड में भी दिल्ली सरकार का मॉडल अपना रही है। साथ ही सूत्रों के हवाले से खबर है कि आम आदमी पार्टी कर्नल अजय कोठियाल को पार्टी में शामिल करने की तैयारी कर रही है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार रामनवमी के आसपास कर्नल कोठियाल आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ सकते हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में एबीपी न्यूज का सर्वे सामने आया था, जिसमें बताया गया था कि आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड में 2 से 8 सीटें हासिल कर सकती है। आम आदमी पार्टी ने पहले ही कहा था कि पार्टी का मुख्यमंत्री कैंडिडेट कोई आर्मी पृषठभूमि का हो सकता है। ऐसे में कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि कर्नल अजय कोठियाल आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री फेस हो सकते हैं।
उधर सूत्रों के अनुसार आम आदमी पार्टी कर्नल अजय कोठियाल को एक बड़े आयोजन के साथ पार्टी में शामिल करने की तैयारी कर रही है। 21 अप्रैल के आसपास कर्नल अजय कोठियाल को देहरादून में आम आदमी पार्टी का दामन थाम सकते हैं। माना जा रहा है इस कार्यक्रम में केजरीवाल या फिर मनीष सिसोदिया भी शामिल हो सकते हैं। कर्नल अजय कोठियाल सैन्य पृष्ठभूमि से हैं। खासतौर पर उत्तराखण्ड में सैन्य बाहुल्य कई विधानसभाओं में उनका अच्छा खासा दखल है। ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में वो ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। अब देखते हैं कि कर्नल आप की कप्तानी करते हैं या नहीं?