Uttarnari header

uttarnari

ब्रेकिंग : देहरादून के एफआरआई कैंपस में 107 लोग कोरोना संक्रमित, अगले आदेशों तक कैंपस बंद

उत्तर नारी डेस्क 

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब सबसे बड़ी ख़बर देहरादून के एफआरआई कैंपस से आ रही है। जहां 107 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद से एफआरआई को अगले आदेशों तक बाहरी लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। 

एफआरआई के निदेशक अरुण सिंह रावत ने बताया कि अगले आदेशों तक बाहरी लोगों के प्रवेश को बंद कर दिया गया है। यहां अधिक संख्या में रोजाना पर्यटक और मॉर्निंग वॉक के लिए लोग आते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की स्थिति सामान्य होने तक एफआरआई बंद रहेगा।

बता दें, एफआरआई कैंपस में 107 लोग कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इनमें से कुछ को अस्पतालों में भर्ती कराया गया हैं तो कुछ को होम आइसोश्लेशन पर रखा हैं। वहीं आज उत्तराखण्ड पुलिस के 600 जवान भी कोरोना संक्रमित पाए गए है। कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए लॉक डाउन की स्तिथिया बढ़ती जा रही है। आप सभी से अपील है बिना मास्क बाहर न निकले और लगातार हाथों को धोते रहिये, घर पर रहें और सुरक्षित रहें। 


Comments