उत्तर नारी डेस्क
पंतनगर : उत्तराखण्ड बीज एवं तराई विकास निगम लिमिटेड के हल्दी स्थित प्रोसेसिंग प्लांट में अभी साढ़े 11 बजे आग की तेज लपटें उठने लगीं। वही मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस, अग्निशमन विभाग सहित उच्चाधिकारियों को दी। मौके पर पहुंची दो दमकल वाहनों ने आग बुझाने शुरू कर दी है, जबकि मौके पर अभी तक कोई अधिकारी नहीं पहुंच सका है। इधर उक्त आग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।