उत्तर नारी डेस्क
उधम सिंह नगर : किच्छा चीनी मिल में मिलहाउस इंजन के नीचे तेल रिसाब से टरबाइन ने आग पकड़ ली। जिस पर मिल प्रशासन ने तुरन्त दमकल को सूचना दी। परंतु कुछ देर में मिल प्रशासन ने दमकल के 2 वाहनों के पहुंचने से पहले आग पर काबू पा लिया। चीनी मिल प्रशासन ने किसी भी प्रकार के जान माल के खतरे से इनकार किया है। चीनी मिल अधिशासी निदेशक रुचि मोहन रयाल ने कहा कि चीनी मिल को दोबारा शुरू करने के लिए 5 घंटे के लिए शट डाउन कर दिया गया है। सभी व्यवस्थाएं सुधारने के बाद चीनी मिल को दोबारा विधिवत प्रारंभ कर दिया जाएगा।