Uttarnari header

uttarnari

ब्रेकिंग : हरिद्वार कुंभ के शाही स्नान खत्म होते ही लगा 3 मई तक संपूर्ण कर्फ्यू

उत्तर नारी डेस्क 

हरिद्वार कुंभ के अंतिम शाही स्नान पर्व चैत्र पूर्णिमा के साथ ही आज कुंभ के समस्त शाही स्नान सम्पन्न हो गए। आज शाही स्नान खत्म होते ही हरिद्वार ज़िले के कई इलाकों में संपूर्ण कर्फ्यू 3 मई तक लागू कर दिया गया है। जिसकी जानकारी हरिद्वार डीएम सी रविशंकर ने दी है।

बता दें, उत्तराखण्ड में कोरोना कहर लगातार जारी है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने निर्णय लिया है कि हरिद्वार, रुड़की, लक्सर, भगवानपुर समेत सभी नगरीय छेत्रों में कर्फ्यू रहेगा। हरिद्वार में कर्फ्यू के दौरान फल, सब्जी, डेरी, बेकरी, मीट मछली, राशन, सस्ते गल्ले की दुकान, पैट्रोल पंप, गैस आपूर्ति और दवा व शराब की दुकानें खुली रहेंगी। साथ ही आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों के आवागमन और फैक्टरियों के संचालन पर कोई रोक नहीं रहेगी। इसी के साथ सभी को सख़्ती बरतने के निर्देश दिए गए है। 

Comments