उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देहरादून नगर निगम क्षेत्र में नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया था। लेकिन, लोगों ने इस पर आपत्ति जताई। लोगों का कहना था कि नवरात्र और अन्य धार्मिक कार्यक्रम होने के चलते नाइट कर्फ्यू के फैसले को बदल दिया जाए। जिसको देखते हुए सरकार ने समय को लेकर बदलाव किया है। जी हाँ, बता दें कि कर्फ्यू अब रात 10 बजे के बजाय 10:30 बजे से शुरू होगा। लोगों की मांग और सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
आपको बता दें, कि आदेश को आज रात से लागू किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे अपने कर्तव्यों को समझें और कोरोना नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि लोगों को ऐसे आयोजनों से बचना चाहिए, जिससे कोरोना फैलने का खतरा हो।