उत्तर नारी डेस्क
हरिद्वार महाकुंभ : निरंजनी अखाड़े के साधु-सन्यासी करेंगे सबसे पहले शाही स्नान
सोमवार को महाकुंभ के पहले शाही स्नान पर सभी 13 अखाड़े करेंगे मां गंगा में स्नान। इनमें सात सन्यासी अखाड़े, तीन बैरागी व तीन वैष्णव अखाड़े करेंगे हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड पर शाही स्नान।
इस क्रम में तय की गई है अखाड़ों के शाही स्नान की व्यवस्था
1:- सबसे पहले निरंजनी अखाड़ा अपने साथी आनंद के साथ अपनी छावनी से 8:30 बजे चलेगा और हर की पैड़ी पर पहुंचकर मां गंगा में स्नान करेंगे।
2 - उसके बाद 9 बजे का समय जूना, अग्नि, आवाहन और किन्नर अखाड़ा को स्नान के लिए दिया गया है। जूना अखाड़े से निकलकर हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड में स्नान करेंगे।
3- उसके बाद महानिर्वाणी अपने साथी अटल के साथ कनखल से हर की पैड़ी की ओर 9:30 बजे रुख करेंगे।
4- उसके बाद तीनों बैरागी अखाड़े श्री निर्मोही अणी, दिगंबर अणी, निर्वाणी अणी 10:30 बजे हर की पैड़ी पहुंचेंगे।
5- उसके बाद श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा 12:00 बजे अपने अखाड़े से हर की पैड़ी की ओर रुख करेगा।
6- श्री पंचायती नया उदासीन लगभग 2:30 बजे अपने अखाड़े की हर की पैड़ी की ओर रुख करेगा।
7- आखिर में श्री निर्मल अखाड़ा लगभग 3:00 के करीब अपने अखाड़े से हर की पैड़ी की ओर रूख करेगा।