उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के मशहूर सिंगर पवनदीप राजन कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। पवनदीप राजन के कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए होटल के कमरे में क्वारंटीन कर दिया गया है। जिसकी वजह से इंडियन आइडल शो में अब कुछ बदलाव किये गए है। फ़िलहाल पवनदीप के कोरोना संक्रमण पाए जाने पर शो के बाकी प्रतियोगियों, जजों और होस्ट समेत सेट के तमाम लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया है और कोरोना रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
बता दें, कि पवनदीप के कोरोना संक्रमित होने के चलते अब वह वर्चुअली तौर पर अपने होटल के कमरे से अपनी गायकी कों बरकरार रखेंगे। आने वाले नए एपिसोड में इस हफ्ते संगीतकार कल्याणजी स्पेशल एपिसोड व अन्य एपिसोड्स में पवनदीप की गायकी का वर्चुअल अंदाज दर्शकों को देखने को मिलेगा।