उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कुम्भ में महिलाओं को एक शानदार सौगात दी है। जी हां, कुम्भ के मुख्य पर्व दिवसों पर यहां महिलाओं को उत्तराखण्ड परिवहन की बसों मेें मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के निर्देश पर हरिद्वार आने वाली महिलाओं के लिए उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में आवाजाही की निशुल्क सुविधा तो मिलेगी ही, साथ ही पूर्णागिरी में आने वाली महिलाओं को भी बसों में आवाजाही की निशुल्क सेवा उपलब्ध रहेगी।
बता दें कि महाकुम्भ में बड़ी तादाद में देश-विदेश के श्रद्धालु पुण्य लाभ के लिए पहुंचते हैं और बारह साल में आए इस कुंभ का अलग ही विशेष महत्व होता है। जिसमें बड़ी तादाद में श्रद्धालु अपनी श्रद्धा के साथ यहाँ आकर स्नान करते है।