Uttarnari header

uttarnari

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वर्षों पुरानी मांग की पूरी, स्थानीय जनता ने किया आभार व्यक्त

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के टिहरी जनपद के प्रताप नगर के ग्राम मुखेम, कुडी और खिट्टा में परिवहन निगम की बसें चलवाने पर क्षेत्रीय जनता ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और विधायक विजय सिंह पंवार का आभार व्यक्त किया है। स्थानीय लोग लम्बे समय से इसकी मांग कर रहे थे। 

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने क्षेत्रीय जनता की इस मांग को गम्भीरता से लेते हुए उत्तराखण्ड परिवहन निगम के अधिकारियों को उक्त गांवों के लिये बस सेवा शुरू करने के निर्देश दिये थे। जी हाँ, मुख्यमंत्री के निर्देश पर परिवहन निगम की 3 बसें एक साथ चलने से स्थानीय जनता काफी उत्साहित है और मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, विधायक विजय सिंह पंवार व परिवहन निगम का धन्यवाद किया है। इस संबंध में स्थानीय जनता की ओर से प्रेमदत्त जुयाल ने प्रबंध निदेशक उत्तराखण्ड परिवहन निगम को आभार पत्र प्रेषित किया है।

Comments