Uttarnari header

uttarnari

सीएम तीरथ रावत और पूर्व CM हरीश रावत ने CM योगी को किया ट्वीट, जल्द स्वस्थ होने की करी कामना

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुख्यमंत्री योगी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और डाॅक्टरों की सलाह का पूर्णतः पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कोरोना संक्रमित होने की ख़बर मिलते ही ट्वीट का सिलसिला जारी हो गया। जहां उत्तराखण्ड सीएम तीरथ रावत ने उन्हें ट्वीट किया है।

उत्तराखण्ड सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कोरोना संक्रमित होने की सूचना प्राप्त हुई। मैं भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। आप स्वस्थ होकर पुनः अपना कार्यभार कुशलता से संपादित करेंगे, ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है।

तो वहीं, उत्तराखण्ड के पूर्व सीएम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने भी यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ के कोरोना पाॅजिटिव होने के बाद ट्वीट किया है। उन्होंने योगी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मैं उनकी दीर्घायु और जल्द स्वस्थ होने के लिए मां भगवती से कामना करता हूं।

बताते चलें, कि बीते दिनों सीएम तीरथ और पूर्व सीएम हरीश रावत भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। 

Comments