Uttarnari header

uttarnari

सीएम तीरथ रावत ने जनता को समर्पित की दो लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज मुख्यमंत्री आवास में नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से प्रदान की गई दो बहु-उपयोगी लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस जनता को समर्पित की है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण उपजी विपरीत परिस्थितियों में लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस दुर्घटनाओं के समय लोगों की जान बचाने में उपयोगी साबित होंगी। इसके लिए उन्होंने संस्था के प्रयासों की सराहना की। साथ ही इन एंबुलेंस के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए नेशनल हाईवे एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट काॅरपोरेशन लिमिटेड का हार्दिक आभार जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मल्टीपर्पज एंबुलेंस उत्तराखण्ड के लिए बहुत उपयोगी है। कोशिश की जाएगी कि चमोली और उत्तरकाशी की तरह अन्य जनपदों में भी इस तरह की अत्याधुनिक सुविधा से लैस एंबुलेंस की व्यवस्था की जाए।

बता दें, ये लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस चमोली और उत्तरकाशी जनपदों में सेवाएं देंगीI इस मौके पर सचिव आरके सुधांशु, एन एच ई डी सी एल के एक्सिक्यूटिव डायरेक्टर कर्नल संदीप सदेरा, सलाहकार विरेंद्र पैनूली, इंजीनियर तरुण नेहरा आदि मौजूद रहे।

 

Comments