Uttarnari header

uttarnari

CM तीरथ रावत ने बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए राज्यहित में लिया बड़ा फैसला, पढ़ें पूरी ख़बर

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्यहित में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिस के अंतर्गत राज्य सरकार ने विधायक निधि से 1 करोड़ रुपए तक के कोविड कार्यों को करवाने हेतु स्वीकृति दे दी है। मुख्यमंत्री के निर्णय लेने के बाद अब प्रदेश के सभी विधायक अपनी विधायक निधि से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में कोविड रोकथाम संबंधी जरूरी व्यवस्थाओं पर एक करोड़ रुपए तक खर्च कर सकते हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से अपेक्षा की है कि वे तत्काल अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड की रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे और विशेषकर सूदूरवर्ती इलाकों में रह रहे लोगों को कोविड की जंग जीतने में मदद करेंगे।

बताते चलें कि कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ़्तार के साथ ही देश भर में हालात बिगड़ते जा रहे है। आईसीयू वार्ड, आक्सीजन सिलेंडर, वेन्टीलेटर जैसी जरुरतों के लिए आम जन को भटकना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री के निर्णय लेने के बाद अब सरकार के शासकीय प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के विधायक अपनी विधायक निधि से 1 करोड़ रुपए तक खर्चा कर सकते हैं जिसके जरिए आईसीयू वार्ड, आक्सीजन सिलेंडर, वेन्टीलेटर जैसी जरुरतों को पूरा करने के लिए विधायकगण, जिलाधिकारी और सीएमओ से विचार विमर्श करने के बाद जारी कर सकते हैं।

Comments