उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज शुक्रवार को हरिद्वार स्थित सीसीआर टॉवर में पुलिस सर्विलांस सिस्टम के कमांड एंड कंट्रोल रूम का विधिवत शुभारंभ कर दिया है। साथ ही पुलिसकर्मियों के लिए बनाए गए आदर्श बैरक का भी उद्घाटन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिद्वार कुंभ को सुरक्षित तरीके से आयोजित करने के लिए हमारी सरकार दृढ़संकल्पित है। इसी कड़ी में हरिद्वार कुंभ मेला क्षेत्र में 310 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण की दृष्टि से ये कैमरे काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे।
बता दें, कि महाकुंभ मेले के दौरान हर छोटी-बड़ी घटना पर चौबीस घंटे नजर रखने के लिए शहर के विभिन्न चौराहों, मेला क्षेत्र समेत पुलों व घाटों पर 1200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ हीं सीसीटीवी कैमरे बिजली गुल होने पर बंद नहीं होंगे। इसके लिए सीसीटीवी को सोलर ऊर्जा पैनल से जोड़ा गया है। ताकि लाइट जाने पर भी कैमरे बंद ना हों । आपको बता दें कि इन कैमरों की एक खास बात यह है कि यह नाइट विजन के साथ ही आदमियों की गिनती भी करते है। ऐसे में महाकुंभ मेले के दौरान इनका काफी फायदा होगा।
सीएम ने सप्तसरोवर, विश्व हिंदू परिषद के केन्द्रीय मार्गदर्शक मंडल के कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने आज सप्तसरोवर, हरिद्वार में विश्व हिंदू परिषद के केन्द्रीय मार्गदर्शक मंडल के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने साधु संतो का आशीर्वाद लिया और कहा कि कुंभ उपासना का केंद्र एवं भावना का विषय है। हरिद्वार कुंभ दिव्य, भव्य और सुंदर हो इसके लिए राज्य सरकार की ओर से हर संभव प्रयास किए गए हैं। कुंभ में आने वाले संत समाज, अखाड़ों एवं श्रद्धालुओं के भव्य स्वागत में भी कहीं कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में होने वाले अगले कुंभ के लिए 2010 एवं 2021 कुंभ के अनुसार चिन्हित भूमि के अनुरूप ही अखाड़ों, शंकराचार्यों, महामंडलेश्वर और संत समाज के लिए अभी से भूमि चिन्हित की जाएगी। इसके लिए डिजिटल प्रक्रिया अपनाई जाएगी।