उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखण्ड में 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगाने का फैसला लिया हैं। जिसको पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार का साहसपूर्ण फैसला बताया हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सीएम तीरथ सिंह रावत की यह अच्छी घोषणा है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन, सख्ती लागू करने से होने वाले नुकसान से यह ही ज्यादा बेहतर है। इनसे जीडीपी को ज्यादा नुकसान होता है। इस नुकसान के मुकाबले निशुल्क टीकाकरण का खर्च काफी कम होगा। मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए रावत ने कहा कि निसंदेह यह निर्णय बुद्धिमत्तापूर्ण है।
आपको बता दें कि उत्तराखण्ड में 1 मई से 18 से 45 वर्ष तक के लोगों का मुफ्त कोरोना वैक्सीनेशन का फैसला लिया गया है। सरकारी अस्पताल हो या प्राइवेट अस्पताल हो वहाँ वैक्सीनेशन में एवज में पैसा नहीं लिया जाएगा। प्राइवेट हास्टिपलों को भी इसके निर्देश दिए जा रहे हैं। इस पर जो भी व्यय आएगा, उसे सरकार स्वयं उठाएगी।