Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में 3998 पॉजिटिव मामलों के साथ कोरोना ब्लास्ट,19 की हुई मौत

उत्तर नारी डेस्क

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार को उत्तराखण्ड में कोरोना के 3998 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 19 मरीजों की मौत हुई है। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 26 हजार पार हो गई है। वहीं कल 1744 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में अब तक 1 लाख 38 हजार 10 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 6 हजार 271 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 26980 पहुंच गई है। अब तक 1972 मरीजों की मौत हो चुकी है।

कितने मामले कहाँ से :

देहरादून जिले में 1564, हरिद्वार में 666, ऊधमसिंह नगर में 523, नैनीताल में 434, पौड़ी में 229, टिहरी में 139, अल्मोड़ा में 112, उत्तरकाशी में 84, चंपावत में 72, रुद्रप्रयाग में 74, बागेश्वर में 34, चमोली में 29, पिथौरागढ़ में 38 संक्रमित मिले हैं।

Comments