Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में कोरोना विस्फ़ोट : 96 मौतों के साथ हर जिले से भयावह आंकड़े, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर बढ़ता जा रहा हैं। मंगलवार को कोरोना संक्रमण के नए मामलों ने पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर नया रिकॉर्ड बनाया हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को प्रदेश में 5703 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 96 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया है। साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या भी 43 हजार पार हो गई है। 

आपको बता दें कि मंगलवार को 1471 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया हैं। वहीं प्रदेश में अब तक संक्रमितों की संख्या 1 लाख 62 हजार 562 हो चुकी हैं, जिसमें से 1 लाख 13 हजार 736 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 208 पहुंच गई है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 43032 पहुंच गई है। वहीं, अब तक 2309 कोरोना संक्रमित मरीज दम तोड़ चुके हैं। 

कितने मामले कहाँ से :

देहरादून जिले में सबसे अधिक 2218 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार जिले में 1024, नैनीताल में 848, ऊधमसिंह नगर में 397, पौड़ी में 132, टिहरी में 204, रुद्रप्रयाग में 35,  पिथौरागढ़ में 98, उत्तरकाशी में 242, अल्मोड़ा में 189, चमोली में 214, बागेश्वर में 44 और चंपावत में 58 संक्रमित मिले।

Comments